Student Learning From Online Platform ज्यादातर स्टूडेंट सिखने के लिए whatsapp और Zoom जैसी अप्लिकेशन की और रुख कर रहें हैं
अधिकतर स्टूडेंट जो ऑनलाइन कक्षाएं लगाते हैं उनमें से अधिकाशं छात्र मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं जो सभी छात्रों में से 79 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं, और इनके बाद 17 प्रतिशत कम्यूटर व लेपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तथा 4 प्रतिशत छात्र टेबलेट जैसी डिवाइसेज से अपनी ऑनलाइन क्लाश पूरी करते हैं
भारत Lockdown लर्निंग की रिपोर्ट के अनुसार whatsapp और Zoom विद्यार्थियों के सबसे पसंदीदा प्लेटफोर्म हैं (59%) विद्यार्थि जो ऑनलाइन क्लाश अटेंड करते है, इनके बाद 30% विद्यार्थि अपनी पढाई पूरी करने के लिए स्कुल या कॉलेज के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते हैं यह रिपोर्ट Scholarship Management Portal Vidyasaarathi के द्वारा जारी की गई है
इस रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाएं नई और सामान्य है परन्तु 75% छात्र अभी भी ऑफलाइन कक्षाओं को चुनना पसंद करते हैं ऑनलाइन लर्निंग के लिए सबसे बड़ी चुनौती अभी भी धीमा इंटरनेट ही है जो लगभग 57% छात्रों का मानना है, 31% अन्य छात्रों ने कहा की इसमें ध्यान केन्द्रित कर पाना बहुत मुश्किल कार्य है और 12% छात्रों का कहना है की वो ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से अपने संशय दूर नहीं कर पाते।
Student Learning From Online Platform
अधिकतर स्टूडेंट जो ऑनलाइन कक्षाएं लगाते हैं उनमें से अधिकाशं छात्र मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं जो सभी छात्रों में से 79 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं, और इनके बाद 17 प्रतिशत कम्यूटर व लेपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तथा 4 प्रतिशत छात्र टेबलेट जैसी डिवाइसेज से अपनी ऑनलाइन कक्षाएं पूरी करते हैं।
Latest Education News Click Here
इसके अलावा जितने छात्र ऑनलाइन कक्षा ले पाते हैं उनमे से 62% छात्र अपना पाठ्यक्रम पूरा करते हैं, 38% छात्र अपने पाठ्यक्रम के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं और 39% छात्र कला एंव हस्तकौशल जैसे पाठ्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं जो की एक परम्परागत शिक्षा ग्रहण करने से अलग है।
सर्वे में शामिल हुए छात्रों में से 62% पुरुष थे जो 12-28 वर्ष की श्रेणी के थे,ये सभी अपने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे थे, और 90% छात्र ऐसे थे जिनके पारिवारिक वार्षिक आय 7लाख रुपयों से कम हैं