REET Notification 2024 Official Website Rajasthan

REET 2024 के ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं और इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा अप्लाई ऑनलाइन की ऑफिशल वेबसाइट जारी कर दी गई है, इसके साथ ही 12 दिसंबर को शॉर्ट नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।

Reet 2024 Application Form Date

ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करवाने की तिथि 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है आधिकारिक शॉर्ट नोटिफिकेशन में परीक्षा तिथि 27 फरवरी 2025 गुरुवार निर्धारित की गई है।

Exam Date

परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी प्रथम पारी सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 तक और द्वितीय पारी दोपहर 3:00 बजे से शाम को 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी

Admit Card

एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2024 शाम 4:00 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, यानी की परीक्षा से 8 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है।

Application Form Fees

आवेदन शुल्क REET 2022 के अनुसार ही लेवल प्रथम के लिए 550 रुपए, लेवल द्वितीय के लिए भी ₹550 और अगर अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो आवेदन शुल्क के 750 रुपए निर्धारित की गई है।

Reet Official Website 2024 Registration

रीट 2024 Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Sample Form pdfClick Here
रीट 2024 Syllabus in Hindi Level 1Click Here
रीट 2024 Syllabus in Hindi Level 2Click Here
रीट 2024 Official Notification (Short)Click Here
Official FAQsClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

REET 2024 Syllabus in Hindi pdf

विस्तृत नोटिफिकेशन के साथ reet 2024 syllabus level 1 और reet 2024 syllabus level 2 भी जारी कर दिया गया है, आप ऊपर दिए लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे.

रीट 2024 Help Line & Contact Number

  • Email – [email protected]
  • Contact Number: – REET 2024 Office 0145-2630436, 0145-2630437

रीट 2024 FAQ

Reet 2024 Office Phone Number

सम्पर्क के लिए फोन नम्बर ऊपर लेख में आपको उपलब्ध करवा दिए हैं, आप वहाँ पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं.

क्या रीट 2024 की परीक्षा तिथि में बदलाव होगा?

अभी तक परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर न तो अभ्यर्थियों द्वारा मांग की गई है और न ही सरकार की एसी कोई मंशा नजर आ रही, हालाँकि आवेदन संख्या में अधिकता होने के कारण परीक्षा का आयोजन एक दिन की बजाय दो य दो से अधिक दिनों में आयोजित करवाई जा सकती हैं, और इसके बारे में शोर्ट नोटिफिकेशन में भी अलग से लिखा गया है.

क्या रीट 2024 की ऑनलाइन आवेदन तिथि में बढ़ोतरी होगी?

अभ्यर्थियों को REET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पर्याप्त समय दिया गया है पुरे एक महीने का, अगर फिर भी बहुत अधिक संख्या में अभ्यर्थी किसी भी कारण से वंचित रह जाते हैं आवेदन करने से तो इसके बारे में बोर्ड विचार कर सकता है. इसकी सम्भावनाएं बहुत कम है.

रीट 2024 के पल-पल के अपडेट कहाँ से प्राप्त करें?

इसके लिए आप अधिकारिक वेबसाइट व प्रतिष्टित न्यूज पोर्टल का सहारा ले सकते हैं अन्यथा आप हमारा WhatsApp ग्रुप भी जॉइन कर सकते हैं वहां हम सबसे तेज अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे.

Leave a Comment