
NATA के लिये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET 2020 Application Form में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 15 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक खोल रहा है. अगर आपने अपने फार्म में कोई लगती की है को उसमें सुधार कर लें.
-
- Last Updated:
January 13, 2020, 1:32 PM IST
- Last Updated:
इन डिटेल्स को सावधानीपूर्वक करें चेंक
पर्सनल डिटेल :उम्मीदवार फार्म में अपनी व्यक्तित डिटेस जैसे अपना और माता पिता का नाम, जन्म तिथि को चेक कर लें. सबसे महत्वपर्ण है कि सभी जगहों पर स्पेलिंग्स को चेक कर लें.
एमजामिनेशन सेंटर और शहर को देखें : उम्मीदवारों को चाहिए कि वह अपना एग्जामिनेशन सेंटर, शहर का नाम, सेंटर का सही नाम और पता चेक करें. कोई गलती है तो उसमें सुधार करें. परीक्षा देने के का माध्यम भाषा को भी चेक कर लें, क्योंकि कई राज्यों में रिजनल पेपर वहां की भाषा के आधार पर होता है.आरक्षण संबंधी बातें चेक करें: उम्मीदवार को अपने आरक्षण और कैटेगरी से संबंधित चीजों को जांच लेना चाहिए क्योंकि यह आपकी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके आधार पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. यहां देख लें कि आपने जो जानकारी भरी है वह सही है या नहीं. इसके हिसाब से फार्म में सुधार कर लें.
फोटो और साइन को देख लें: उम्मीदवारों को चाहिए कि उन्होंने जो फोटो और साइल अपलोड किया है वह स्पष्ट है या नहीं इसकी जांच कर लें. इनका केबी में साइज सही है या नहीं इस बात को भी देख लें.